Breaking News

महाराष्ट्र में भयानक हादसा, डंपर और एसयूवी की टक्कर में 10 लोगों की मौत; सात घायल

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में डंपर और एसयूवी के बीच हुई भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात 11 बजे चोपडा-फैजपुर मार्ग पर हुई।

दुर्घटना के समय बालू नारायण चौधरी अपने परिवार के साथ चिनचॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद चोपडा गांव जा रहे थे। फैजपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास चोपडा-फैजपुर मार्ग पर सामने से आ रहा एक डंपर की एसयूवी से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि चौधरी, उसकी पत्नी और एसयूवी सवार अन्य आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार अन्य सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जलगांव के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित मुक्ताई तहसील के चिनचॉल और मेहूल गांव के रहने वाले थे।

हाल ही में नासिक में बस और ट्रक की टक्कर होने के बाद दोनों वाहन कुंए में जा गिरे थे। जिससे 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 32 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया था और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी। परिवहन मंत्री ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक के परिजरों को 10-10 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...