Breaking News

बबूने का फूल आपकी त्वचा को इन सभी समस्याओ से दिलाएगा छुटकारा

आपने कई बार कैमोमाइल चाय के बारे में सुना होगा जो कि सेहत और त्वचा के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती हैं। कैमोमाइल को बबूने का फूल कहा जाता हैं जिसे गुण आपकी त्वचा के लिए बहुत गुणकारी माने जाते हैं। हर तरह की स्किन के लिए बबूने के फूल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से बबूने का फूल आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाएगा और खूबसूरत बनाएगा।

मॉइश्चराइजर

बबूने का फूल स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है और यंग लुक देता है। इसके लिए बबूने के फूल को पीसकर आधा चम्मच शहद मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं।

डार्क सर्कल में फायदेमंद

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं या फिर दाग-धब्बे तो रोजाना बबून के फूल का इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे स्किन यंग और तरोताजा हो जाएगी।

कील-मुंहासे करे दूर

बबूने के फूल की सबसे खास बात यह है कि इसे किसी भी तरह की स्किन पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और कील-मुंहासे भी दूर करता है।

कैमोमाइल फेस पैक

कैमोमाइल यानी बबूने के फूल का 4 चम्मच जूस लें और उसमें कुछ बूंदे शहद और नींबू की मिक्स करें। अब इसे रोजाना चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में स्किन से दाग-धब्बे और हर तरह की परेशानी दूर होकर वह खूबसूरत हो जाएगी।

 

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...