Breaking News

राम नगरी के विकास खंड रुदौली के सरैठा में आयोजित तीन दिवसीय राम लीला में हुई भव्य प्रस्तुति

अयोध्या। राम नगरी के विकास खंड रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैठा ग्रामसभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। जिसमें कल तृतीय दिवस की लीला में रावण अत्याचार, पृथ्वी व्यथा व राम जन्म की सुंदर प्रस्तुति की गई जिसमें संचालक व डायरेक्टर दीपक सिंह ने रावण, ललित कसौधन भगवान राम, संदीप गुप्ता लक्ष्मण, सुरेश गुप्ता राजा दशरथ तथा शेर बहादुर सिंह ऋषि विश्वामित्र के किरदार में नजर आए।

राम नगरी के विकास खंड रुदौली के सरैठा में आयोजित तीन दिवसीय राम लीला में हुई भव्य प्रस्तुति

लीला की खासियत समस्त राम लीला कलाकारों द्वारा संवादकीय धुन पर आयोजित एवं प्रस्तुत की जाती है। कल भगवान श्री राम के जन्मोत्सव में क्षेत्र के राम नरेश मिष्ठान भंडार के मालिक महेश गुप्ता, यशोदा हॉस्पिटल के एमडी डाक्टर डीआर यादव, समाजसेवी नूर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता समसू खान, शोभित रस्तोगी सहित तमाम लोग उपस्थित हुए और सभी ने कलाकारों का खूब उत्साह वर्धन भी किया।

Please watch this video also

आदर्श श्री रामलीला समित सरैठा के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह, संचालक दीपक सिंह, संयोजक कैलाश रावत व मंत्री माताफेर शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।उक्त आशय की जानकारी आयोजक मंडल के अध्यक्ष व पत्रकार नितेश सिंह ने दी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इंसान को बेदार तो हो लेने दो, हर क़ौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन

मुहर्रम की सातवीं तारीख पर निकला जुलूसे हुसैनी फतेहपुर। बहेरा सादात में चांद रात से ...