लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में आज मिशन शक्ति के अंतर्गत सेरीब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से मेंस्ट्रुअल हाईजीन विषय पर छात्राओं के साथ चर्चा हुई।
इजरायल और हमास ने अंततः युद्धविराम पर जताई सहमति, बंधकों की रिहाई का किया वादा
सीपीएआई की सेक्रेट्री मंजुला सिंह, लखनऊ ब्रांच की इंचार्ज दुर्गेश नंदिनी, कोऑर्डिनेटर सनी कुमार भाटिया एवं भानु प्रताप का विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने स्वागत किया।
यह संस्था सन 1968 में पदम भूषण डॉ एचएस वाडिया द्वारा स्थापना के बाद से लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से क्षमता मे कमी का सामना कर रहे बच्चों या वयस्कों के लिए काम कर रही है।
वर्तमान में इस संस्था के अनेक केंद्र संचालित हैं। मुंबई में दो केंद्रों,भोपाल में एक और लखनऊ में संचालित एक केंद्र ने अबतक बहुत से बच्चों और वयस्कों को लाभ पहुंचाया है।
सीपीएआई द्वारा मेंस्ट्रुअल हाईजीन के लिए सेफ्किन सैनिटरी नैपकिन का आदिवासी और सुदूर क्षेत्रों में भी बच्चियों और महिलाओं को मुफ्त वितरित किया जा रहा है।
इस स्वनामा प्रोजेक्ट के अंतर्गत बालिका विद्यालय इण्टर कालेज, मोती नगर, लखनऊ में आज लगभग 120 बालिकाओं को निःशुल्क सेफ्किन सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
इस प्रकार छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता के साथ साथ, स्वावलंबी होने तथा दिव्यांग लोगों के प्रति सद्भावना के साथ ही उनकी सहायता हेतु तत्पर रहने के लिए मंजुला सिंह एवं दुर्गेश ने प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव, उत्तरा सिंह, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, रागिनी यादव, मंजुला यादव,मीनाक्षी गौतम उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में सीमा आलोक वार्ष्णेय, उत्तरा सिंह, ऋचा अवस्थी एवं मंजुला यादव के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा नौ से कक्षा बारह तक की छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 11 की सफीना प्रथम स्थान पर रहीं जिन्होंने रॉकेट प्रक्षेपण का मॉडल बनाया तथा कक्षा 9 की सुमन कनौजिया द्वितीय स्थान पर रहीं जिन्होंने चंद्रयान-3 का मॉडल बनाया।
इसी प्रकार क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा सना सबसे अधिक प्रश्नों का उत्तर देकर प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 9 की सुमन कनौजिया द्वितीय स्थान पर रही तथा कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा जाह्नवी तृतीय स्थान पर रही।