तुलसी का पौधा हवा में उपस्थित बैक्टीरिया को नष्ट करता है. तुलसी की पत्तियों की सेवन करना फायदेमंद होता है. इसकी सुगंध श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है. तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
पाचन शक्ति में लाभदायक –
तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसका रस पीने से पाचनशक्ति अच्छा होती है व पेट से संबंधित रोग दूर होते हैं.
जुकाम-सर्दी और थकावट में तुलसी के पत्ते चाय के साथ सेवन करने से सर्दी, जुकाम और थकान संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
खुजली में लाभ : तुलसी के रस के दो चम्मच पीने से खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है.
सूखी पत्तियां भी कार्य की –
सौंदर्य के लिए लाभकारी –
तुलसी की सूखी पत्तियों को पीसकर उबटन लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है व झाइयां दूर होती हैं.
रतौंधी में लाभकारी –
तुलसी की पत्तियों का रस 15 दिन तक दो बूंद नेत्रों में डालने से रतौंधी में आराम मिलता है.