Breaking News

जेल से आने के बाद फैंस से मुखातिब हुए कन्नड़ एक्टर, समर्थन के लिए कहा शुक्रिया, की ये गुजारिश

कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा रेणुकास्वामी मर्डर केस के आरोपी हैं। इस मामले में उन्हें बीते वर्ष जून में जेल हुई। हालांकि, इन दिनों वे जमानत पर जेल से बाहर हैं। जेल से बाहर आने के बाद एक्टर दर्शन हाल ही में फैंस से मुखातिब हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वे अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते नजर आए हैं। साथ ही अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए उन्होंने फैंस से एक गुजारिश की है।

स्वास्थ्य संबंधी कारणों का दिया हवाला
एक्टर दर्शन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जेल से बाहर हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने मुश्किल समय में साथ और प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही यह गुजारिश की है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर फैंस उनके आवास के बाहर भीड़ इकट्ठी न करें। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया है।

बीते वर्ष दिसंबर में मिली जमानत
अभिनेता दर्शन का 16 फरवरी को जन्मदिन है। इससे पहले दर्शन ने वीडियो जारी कर फैंस से अपने जन्मदिन के अवसर पर घर के बाहर एकत्र नहीं होने की गुजारिश की है। एक्टर दर्शन और उनकी दोस्त अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा रेणुकास्वामी हत्याकांड के 17 आरोपियों में शामिल हैं। उन्हें, गौड़ा और मामले के कुछ अन्य आरोपियों को पिछले साल 13 दिसंबर को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी, जबकि अन्य को पहले ही जमानत मिल गई थी। अभिनेता दर्शन को पिछले साल 11 जून को अपने प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

About News Desk (P)

Check Also

सूरज पंचोली ने फिल्म ‘Kesari Veer: Legends of Somnath’ के लिए की कड़ी ट्रेनिंग, सीखा युद्ध कौशल

Entertainment Desk। सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक ...