Breaking News

कर्फ्यू के कारण असम और सेना के बीच होने वाला रणजी ट्रॉफी मैच हुआ रद्द

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाये जाने की वजह से गुवाहाटी में असम और सेना के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। मेजबान असम की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड से खेलना था। वहीं अगरतला में त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही है और बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि यह मैच शेड्यूल के अनुसार होगा।

बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा, ”प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है। खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिए कहा गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।” उन्होंने कहा, ”यह मैच फिर खेला जाएगा या अंक बांटे जाएंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।”

उन्होंने पहले कहा था कि दोनों जगहों पर मैच रद्द कर दिए गए हैं। गुवाहाटी में असम की टीम जीत की ओर बढ रही थी, जिसे 168 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी है। सेना ने पहली पारी में 129 रन पर आउट होने के बाद असम को 162 रन पर आउट कर दिया था। दूसरी पारी में सेना ने 272 रन बनाए थे।

About News Room lko

Check Also

बैसाखी के सहारे चल रहे द्रविड़ से ऐसे मिले धोनी, माही के आउट होने पर CSK की इस क्यूट फैन का वीडियो वायरल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपर ...