Breaking News

बरेली में फर्जी एसटीएफ का भंडाफोड़, नकली पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

सटीएफ के अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने वाले साले बहनोई को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से काली स्कॉर्पियो, नकली पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में बिशारतगंज के गांव सिसौना निवासी हिमांशु और आंवला के मोहल्ला गंज कुरैशियान निवासी शिवम शर्मा हैं।

पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसका भाई सेना में वाशरमैन है लेकिन वह खुद को जेसीओ बताता है। जेसीओ के वर्दी में उन लोगों ने उसका फोटो भी अपने फोन में रखा हुआ था। दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों आरोपी लखनऊ नंबर की काली स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखकर घूम रहे थे। शनिवार रात एसटीएफ की टीम गांधी उद्यान के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक नकली पिस्टल, 315 बोर के आठ कारतूस बरामद हुए हैं।

About News Room lko

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...