Breaking News

शेयर बाजार में लौट रही है हरियाली, सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन ये रहा हाल

शेयर बाजार में इन दिनों बहार आई हुई है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ने से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की।

आरबीएल बैंक के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई और यह दोपहर बाद 90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका दिन का लो लेवल 89.55 रुपये है।तीस कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 293.33 अंक की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 55,975.28 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 92.5 अंकों की बढ़त के साथ 16,697.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 5,400 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि 52 वीक का हाई 221.20 रुपये है, जो 10 नवंबर 2021 को था। वहीं, बीते 20 जून को 74.15 रुपये पर रहा, यह 52 वीक का लो लेवल है।

दोपहर लगभग 1 बजे सेंसेक्स 300 से अधिक तो निफ्टी 90 अंक बढ़ोतरी पर था. लेकिन बैंक निफ्टी में 500 से अधिक अंक का जबरदस्त उछाल आया है. सुबह कमजोर दिख रही चांदी भी सोने के साथ कदमताल करते हुए सपाट है.सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी होने से इनके शेयर चढ़ गए।

About News Room lko

Check Also

लंबी अवधि में लार्जकैप में निवेश बेहतर फैसला, ऑटोमोबाइल व रियल एस्टेट आकर्षक क्षेत्र

चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम अब अंतिम चरण में है। लगातार चौथी तिमाही में मार्जिन ...