Breaking News

सोने की कीमत में दर्ज की गई मामूली उछाल, चांदी 500 रुपये लुढ़की; पढ़ें दशहरे के दिन के भाव

मंगलवार को सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। 50 रुपये के इजाफे के साथ कीमत 61,650 प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चांदी की बात की जाए तो उसके भाव में कमी दर्ज की गई। चांदी की कीमत 500 रुपये गिरकर 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, सोने की कीमत में एक छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ, क्योंकि निवेशक इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के संबंध में ताजा घटनाक्रम की तलाश में थे। वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,975 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे। सौमिल ने कहा, व्यापारियों का मानना है कि प्रमुख अमेरिकी मैक्रो डेटा से पहले सोने की कीमत ऊपरी सीमा में मजबूत हो जाएगी। गौरतलब है कि वायदा कारोबार में सोने का दिसंबर अनुबंध 332 रुपये लुढ़कर 60,267 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 521 रुपये टूटकर 71,554 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। बता दें दशहरा की छुट्टी के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) दिन के पहले भाग में बंद था। बाद में इसे शाम के सत्र के लिए खोला गया।

About News Desk (P)

Check Also

KSB Ltd ने साल की पहली तिमाही में दिखी अच्छी प्रगति और स्थिरता  

लखनऊ। पंप और वाल्व के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली केएसबी लिमिटेड (KSB Ltd) ने ...