पुंछ। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर साजिशन भारी गोलाबारी शुरू कर दी। शनिवार को पाक सेना ने पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के देगवार में सैन्य चैकियों के अलावा करीब एक दर्जन गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे। इस गोलीबारी में अग्रिम चैकी पर तैनात एक सैनिक शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए। गोलाबारी की वजह से सीमा पर कुछ जगह आग भी लग गई है। भारतीय सेना ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की कई चैकियां तबाह कर दी हैं। रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही।
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को गुलपुर सेक्टर में दोपहर बाद करीब 3.45 बजे भारतीय सेना की अग्रिम चैकियों पर छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू की। बाद में अचानक रिहायशी क्षेत्रों में भारी मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इसी बीच, एक अग्रिम पोस्ट पर पाक गोलाबारी की वजह से एक सैनिक शहीद व दो अन्य जवान घायल हो गए। गोलाबारी के बीच घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गोले जब रहवासी इलाकों में घरों के आसपास गिरने लगे तो भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की कई चैकियां तबाह हो गई हैं। सीमा पार कई जगहों से धुंए के गुबार उठते देखे गए।