उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना में डीसीएम और कार में जोरदार टक्कर हुई और दोनों गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। हाईवे पर रविवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डीसीएम चालक फरार है।
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार की सुबह तकरीबन पांच बजे शहर के रामजानकी तिराहे के पास हुई। डीसीएम और कार में हुई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि टोल बचाने के लिए लखनऊ से बस्ती की तरफ आ रही दवा लदी डीसीएम रामजानकी हाइवे की तरफ मुड़ गई। उसी दौरान तेज रफ्तार में लखनऊ की तरफ जा रही सेंट्रो कार भिड़ गई। तेज धमाके के साथ दोनों गाड़ियां आग का गोला बन धू-धू कर जलने लगी। कार में बैठे शहीद बाबा गली फाजिलनगर थाना पटहेरवा कुशीनगर निवासी यूसुफ, उनकी पत्नी रुखसाना, इरफान, रेहाना, जोया, फैजान घायल हो गए। सभी घायलों को थानाध्यक्ष छावनी हरेकृष्ण उपाध्याय ने जनसहयोग से जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा।