गोरखपुर। जनपद के चौरीचौरा थाने के निकट ढाले के समीप समपार फाटक बंद होने के बावजूद अक्सर लोगों को अपने गंतव्य जाने की जल्दी रहती है। लोग अपनी समय की बचत करने के चक्कर में अपनी जीवन लीला तक समाप्त कर देते हैं।
कुछ ऐसी ही बात चौरी चौरा रेलवे के समीप पुर्वी ढाले के पास हुआ। आलम यह रहा कि नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के वार्ड न० 3 के रहने वाले बैजनाथ गुप्ता के चौथे नंबर के लड़के सुमित का ट्रेन के हवा की झोंके से गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सुमित की मौत के बाद जहां उसके घर में माँ निर्मला का रो रोकर बुरा हाल है वहीं भाई की मौत की खबर सुन उसका बड़ा भाई राहुल, दूसरा भाई रोहित एवं तीसरे भाई संदीप का बुरा हाल हो गया है।
सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेे दिया। चर्चा यह है कि मृतक अपने मां के साथ किसी समूह से पैसा लेने के लिए थाने के निकट आया था, लेकिन कोई एक कागज छूट जाने के वजह से वह घर कागज लाने जा रहा था। पर नियत को कुछ और ही मंजूर था। इस घटनाक्रम को सुनने के बाद पूरे मुहल्ले में जहां शोक की लहर है वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल