Breaking News

घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

लंबगांव। टिहरी में प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता मे गुलदार ने दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बाजार में स्थिरता आने पर रुपये में जोरदार उछाल की उम्मीद, एसबीआई की रिपोर्ट में किया गया दावा

घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

जानकारी के अनुसार, मंजू देवी(32) पत्नी रविंद्र राणा जंगल घास लेने गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। महिला के साथ घास लेने गई अन्य महिलाओं ने हल्ला कर किसी तरह महिला को गुलदार के चंगुल से बचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी।

परिजन महिला को लेकर सीएचएसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया। डाक्टर हर्ष वर्मा ने बताया महिला का सिर, मुंह और शरीर कई जगह गुलदार के नाखून से जख्मी हुआ है। नाजुक स्थिति को देखते हुए मिहला को रेफर किया गया है।

वहीं, विधायक नेगी महिला से मिले। महिला की हालत गंभीर देखते हुए वन विभाग को महिला के इलाज के लिए तत्काल सहायता देने निर्देश दिए। वन रेंजर हर्षराम उनियाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कहा कि महिला के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे दी गई है।

About News Desk (P)

Check Also

शमी ने घुटने पर पट्टी बांधकर की गेंदबाजी, फिर भी इन बल्लेबाजों को किया परेशान

Mohammad Shami Fitness: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज ...