प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज कुंभ पर्व क्षेत्र में स्थित जगतगुरू राम भद्राचार्य के आश्रम में 30 हजार कपड़े के थैलों और 1000 डस्टबिन के वितरण का शुभारंभ किया।
स्वच्छ सुजल गांव में मलखाम ग्रुप की परफॉर्मेंस देख अभिभूत हुए श्रद्धालु
इस पहल का उद्देश्य कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देना और सिंगल-यूज प्लास्टिक पर निर्भरता कम करना है। यह कार्यक्रम नगरीय विकास विभाग एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से कुम्भ मेला क्षेत्र और प्रदेश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट-दया शंकर