22 जनवरी को यानी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी। साथ ही पूरी दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी। इस शोभायात्रा में पार्टी के बड़े नेताशामिल होंगे। शोभायात्रा के आयोजन पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, ‘दिल्ली सरकार ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आप और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभायात्रा, सुंदरकाड का आयोजन करेंगे’।
Check Also
मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर
लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...