आजमगढ़। आम आदमी पार्टी AAP की जन अधिकार पद यात्रा बनारस से शुरू होकर जौनपुर होते हुए आजमगढ़ पहुँच चुकी है। बीते शुक्रवार को यात्रा का प्रस्थान लालगंज से हुआ, गोसाईं बाजार होते हुए बिंद्रा बाजार में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम हुआ।
अच्छे दिनों वाली सरकार के बुरे दिन : AAP
जनसभा के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार में अच्छे दिनों के सपने देखने वाली जनता आज अपने जीवन के सबसे बुरे दिनों में से गुजर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे जीवन आधारित मुद्दों पर भाजपा की सरकार ने कोई काम नहीं किया है। सत्ता में बने रहने के लिए अलग-अलग जाति, धर्मो के लोगों को आपस में लड़ाने और समाज में नफरत फैलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की असलियत को घर-घर पहुंचाने एवं शिक्षा मित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित, युवाओं को नौकरी, बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों की नियमित, बुनकरों की बदहाली को रोकना जैसे मुद्दों से जुड़े लाखों करोड़ों लोगों को अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पद यात्रा की जा रही है।
पदयात्रा में अधिक से अधिक लोग हों शामिल : संजय सिंह
संजय सिंह ने छात्रों, नौजवानों, शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, किसानों एवं मुद्दों से प्रभावित सभी लोगों से अपील की है कि जन अधिकार पद यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो जिससे उनकी मांगों को गूंगी-बहरी योगी सरकार से हर कीमत पर पूरा कराया जा सके और आम आदमी की लड़ाई को मजबूत किया जा सके।
गूंगी-बहरी योगी सरकार से अधिकारों को पाने के लिए करना होगा संघर्ष : सांसद संजय सिंह
उत्तर प्रदेश में भी मिलेंगी बुनाई सुविधाएं : आप
प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज ने बताया कि आम आदमी पार्टी की जनअधिकार पदयात्रा से जनता को उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है, जनता को विश्वास है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक आम आदमी की सरकार है। यूपी में आप के आने से दिल्लीवासियों की तरह यहाँ भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी कई सुविधाएं मिलने लगेगी।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह का जन्मदिन सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
पद यात्रा में पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह, सचिव सतेन्द्र तिवारी, सभाजीत सिंह, वंशराज दुबे, अनीता सिंह,मुकेश कुमार, नीलम यादव, छवि यादव, विनय पटेल, संतोष रस्तोगी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये।