Breaking News

आप  कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग की निकाली शव यात्रा

लखनऊ। आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ पिछल चार दिन से प्रदेश व्यापी आन्दोलन कर रही है ।रविवार को आन्दोलन के पांचवें दिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में बिजली बिभाग की शव यात्रा निकाली ।इसी क्रम में राजधानी में भी लखनऊ के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सप्रू मार्ग पार्टी कार्यालय से शमशानघाट तक बिजली विभाग की शव यात्रा निकाली और विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया।
जिला सचिव एस पी बागी ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी कई दिन से बिजली वृधि के खिलाफ सडक पर संघर्ष कर रही है।राजनैतिक संरक्षण एवं विधुत विभाग की मिलीभगत से पार्टी माह सैंकड़ों करोंड की बिजली चोरी होती है जिसका खामियाजा गरीब किसान एवं आम आदमी को महगी बिजली के रूप में भुगतना पड़ता है । बिजली विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं ।
आज के कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, शीवा गुप्ता, अंजू सिंह, संगीता सिंह, अजय गुप्ता, अनुज पाठक, ब्रजेश तिवारी, बालगोविन्द वर्मा, नजरुल हक, कमल किशोर शारिब, फैज सिद्दकी, सी एल गुप्ता,कृपा निधान, तुषार श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, नन्हा यादव, सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।

 

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...