Breaking News

मैथ्स ओलम्पियाड में आरव को ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-7 के छात्र आरव कुमार सिंह ने इण्टरनेशनल एबेकस, वेदिक एवं मेंटल मैथ्स ओलम्पियाड में अखिल भारतीय द्वितीय रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है।

NRI-भारतीय नागरिकों के बीच बढ़ते विवाह और धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सिफारिश, सौंपी रिपोर्ट

यह ओलम्पियाड शैक्षणिक संस्था माइंड पॉवर एजूकेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ। यह ओलम्पियाड तीन चरणों में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश के 5000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।

मैथ्स ओलम्पियाड में आरव को ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक

ओलम्पियाड में सीएमएस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अत्यन्त त्वरित गति से गणित के कठिन सवालों के जवाब निकालकर अपने मेधात्व का परचम लहराया एवं साबित कर दिया है कि निकट भविष्य में यह मेधावी छात्र अपने ज्ञान व बौद्धिक प्रतिभा के दम पर देश का नाम रोशन करने को तत्पर है।

ओलम्पियाड के आयोजकों ने आरव की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने आरव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के उपरांत कैडेटों के सेना एवं सशस्त्र बलों की ओर बढ़ते कदम

प्रो किंगडन ने सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या शिवानी सिंह एवं शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया। सीएमएस सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इसी की बदौलत सीएमएस के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...