Breaking News

यूनियन बैंक ने राम जन्मभूमि को दान किया पांच बैटरी व्हीकल, वृद्धों व दिव्यांग जनों की सहायतार्थ

अयोध्या। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट को पांच बैटरी संचालित टूरिस्ट व्हीकल श्रीराम मंदिर परिसर में दिव्यांग जन और वृद्धों की सहायता हेतु दिया।

डकेट भारत में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले इंग्लिश बैटर, इस मामले में केविन पीटरसन की बराबरी की

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को कारसेवकपुरम् में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख सुमित श्रीवास्तव द्वारा गाड़ियों की चाभियां समर्पित की गयी।

यूनियन बैंक ने राम जन्मभूमि को दान किया पांच बैटरी व्हीकल, वृद्धों व दिव्यांग जनों की सहायतार्थ

इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख हिमांशु मिश्रा, विहिप केन्द्रीय मंत्री गोपाल, उप क्षेत्र प्रमुख रत्नेश सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख अमित कुमार, संतोष बली पांडेय, जटाशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

‘इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े कार्यक्रमों की इजाजत नहीं…’, सिंगापुर पुलिस ने जारी की एडवायजरी

समर्पण कार्यक्रम मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुआ। ये गोल्फ कार्ट गाड़ियां सुग्रीव किला से राम मंदिर के बीच संचालित की जाएंगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...