Breaking News

एरॉन फिंच ने कोरोना वायरस से बिगड़े हालातों को लेकर जताई चिंता

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कोरोना वायरस से लगातार बिगड़ रहे हालातों को लेकर चिंता जताई है। एरॉन फिंच ने कहा कि इसके पहले कभी भी ऐसी भयावह स्थिति नहीं देखी थी।

मालूम हो, फिंच आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलेंगे।

फिंच ने एसईएन टीवी के हवाले से कहा, ‘हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यातायात संबंधी नियमावली बदली जा चुकी है। और यह दो या तीन सप्ताह में बदल भी सकती है। ऐसे में यात्रा के लिए कार्यक्रम तय करना काफी मुश्किल हो रहा है।

फिंच ने कहा, “हम ऐसा कर नहीं सकते और इसके लिए कारण बहुत बड़ा है। यह समय सभी क्रिकेटरों के लिए मुश्किल है।मुझे लगता है कि यह समय है जब हमें ब्रेक लेना चाहिए। मुझे पता है कि साल के इस मुकाम पर जब फाइनल्स होने हैं और कई ट्रॉफियां होनी है तब ऐसा होना काफी बुरा है, लेकिन यह हम सभी से बड़ा है, क्रिकेट से भी बड़ा है।”

About News Room lko

Check Also

बैसाखी के सहारे चल रहे द्रविड़ से ऐसे मिले धोनी, माही के आउट होने पर CSK की इस क्यूट फैन का वीडियो वायरल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपर ...