Breaking News

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सियासी घमासान, Arvind kejriwal के घर पहुंची ACB टीम

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 15 करोड़ रुपये के रिश्वत के ऑफर का आरोप लगाया गया है। इस आरोप के बाद दिल्ली के उपराजयपाल वीके सक्सेना ने एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) को जांच के आदेश दिए हैं। इस क्रम में एंटी करप्शन ब्रांच की टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची, लेकिन टीम को वापस लौटना पड़ा।

 

जानकारी के अनुसार AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम बिना किसी नोटिस के पहुंची थ।लेकिन इस टीम को केजरीवाल की लीगल टीम ने एंट्री नहीं दी। वहीँ एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि इस मामले की सच्चाई को उजागर करने के लिए एसीबी को गहन जांच करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने AAP के मौजूदा सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने एलजी को पत्र लिखकर AAP नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि वे खुद एसीबी दफ्तर जाकर शिकायत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ड्रामा कर रही है। संजय सिंह नेकहा कि उन्होंने फोन नंबर जारी किया है, जिससे उन्हें रिश्वत का ऑफर मिला है।

यूपी की नई आबकारी नीति, एक तीर से कई निशाने

संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एसीबी बीजेपी की शिकायत का इंतजार कर रही थी? जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो उसके बाद एसीबी ने कार्रवाई क्यों नहीं की। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। बीजेपी ने अब पार्टियों को तोड़ने की राजनीति कर रही है।

About reporter

Check Also

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने Harmony Park का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण ...