Breaking News

एंटी करप्शन की कार्यवाही के विरुद्ध लेखपालों ने किया तहसील समाधान दिवस का बहिष्कार

बाराबंकी के समस्त तहसील के लेखपालों ने लेखपाल संघ के आव्हान पर तहसील समाधान दिवस का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया। तहसील राम सनेही घाट के लेखपाल संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र ने कहा कि गाजीपुर के लेखपाल को सुनियोजित तरीके से साजिशन एंटी करप्शन से ट्रैपिंग करवा कर फंसाया गया है, जिसका विरोध प्रदर्शन लेखपाल संघ द्वारा किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने की सद्गुरु और स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात, अध्यात्म को लेकर हुई बात

एंटी करप्शन की कार्यवाही के विरुद्ध लेखपालों ने किया तहसील समाधान दिवस का बहिष्कार

राजस्व के सभी कार्य लेखपाल ही करता है। दो लोगों के मध्य किसी विवाद को हल करने में एक पक्ष को नुक्सान होने पर नाराज होना स्वाभाविक है। ऐसी नाराजगी राजनैतिक द्वैसभावना से प्रेरित होकर कार्यवाही होती है, जिसका खामियाजा हम सभी लेखपालों को भोगना पड़ता है।

धरना प्रदर्शन में शामिल राजस्व कर्मचारी नानक शरण, श्रीनिवास त्रिवेदी राजस्व निरीक्षक,अम्बुज मिश्रा, धन्नजय पाण्डे, अजय दीप सिंह, अंजनी मिश्रा,रामसंवारे रजनी कांत बाजपेई, संदीप कुमार, सेतुबंधु पाण्डे,(मंत्री) विवेक यादव, सोहनलाल, अवधेश कुमार,रामअवध(राजस्व निरीक्षक),समेत अन्य लेखपालों ने एंटी करप्शन ब्यूरो के विरुद्ध तहसील प्रांगण में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट को राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्ट-अरविंद शुक्ला

About reporter

Check Also

रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी बरसी से पहले चिंतित यूक्रेन, जेलेंस्की सहयोगियों से करेंगे यह अहम मांग

    कीव: रूस के साथ जंग लड़ते 3 साल होने से पहले ही यूक्रेन ...