बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर बिल्डिंग बाईलॉज का उल्लंघन करके राजधानी पटना में सबसे बड़ा मॉल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। सुशील ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार तेजस्वी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी जिन्होंने पटना में तीन एकड़ जमीन पर करीब 750 करोड रुपये की लागत से 15 मंजिल मॉल का निर्माण बिना नक्शा पास कराए ही प्रारंभ कर दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के नियम 313 में स्पष्ट प्रावधान है कि भवन की योजना स्वीकृत होने पर ही कोई व्यक्ति निर्माण करेगा। सुशील ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री बनने के मात्र छह माह के भीतर उक्त तीन एकड़ जमीन पर 7 लाख 66 हजार वर्गफुट का एक हजार आफिस स्पेस, 5 स्टार होटल एवं शापिंग मॉल का एग्रिमेंट सुरसण्ड के विधायक अबुल दोजाना की कम्पनी के साथ किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एग्रिमेंट के बाद उक्त मॉल का नक्शा पास कराए बिना ही निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया।
Tags Bihar Building Billywood Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi Former Deputy Chief Minister Patna RJD Tasvishi Prasad Yadav
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...