Breaking News

निकाय चुनाव से पहले सपा नेताओं पर एक्शन, चुनाव आयोग ने किया ऐसा…

यूपी निकाय चुनाव से पहले चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। फतेहपुर में सपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल जिले में बिना परमिशन सपा प्रत्याशी के द्वारा भीड़ लेकर प्रचार प्रसार करने की सूचना पर सदर से सपा विधायक की कोतवाली पुलिस से नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर 191 लोगों के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है।

नगरीय चुनाव के दृष्टिगत धारा 144 लागू होने के बावजूद सभी भारी भीड़ के साथ प्रचार कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया गया है। जांच कराई जा रही है।

बाकरगंज चौकी इंचार्ज एसआई सतपाल सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल देर शाम एनल आब्दीन उर्फ हुमायूं भारी भीड़ के साथ बिना परमिशन सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, भीड़ में उनके साथ मो.अयाज उर्फ राहत, रियाज उर्फ राजू,सभासद भोले नवाब, सभासद मुन्नी लाला, जिशान, रऊफ अहमद, मो.इस्लाम उर्फ सद्दू, जैद अहमद, आफाक, रूमी, सोनू,अरविंद, राजू तिवारी, आदिल, मुकीम कय्यूम, पापा खां, आजम, चौधरी मंजरयार,चेतन यादव, राजू लोधी, मुन्ना स्वागत टेंट हाउस, हारुन बैनामा लेखक, फकीर, सभासद शादाब, अरसद अली, मुन्ना श्रीवास्तव, जुनैद उर्फ जुन्ना गनर,शाहिद अयान, महफूज उर्फ चुन्ने, उमर उर्फ लाला, सुलेमान राइन,पुन्ना नेता, सगीर अहमद,अब्दुल अहमद, अब्दुल समद, नफीस उर्फ चिक्कन, शकील उर्फ गोल्डी, इरशाद, राजू मुर्गी व उसका भाई पप्पू समेत करीब 191 लोग मौजूद थे।

About News Room lko

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...