मुंबई। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान ईशा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। ईशा कोप्पिकर को बीजेपी की महिला ट्रांसपोर्ट विंग की कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड
साल 1998 में तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ से डेब्यू करने वाली ईशा तमिल की ‘काढ़ल कविताई’ फिल्म से चर्चा में आई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला।
हिंदी फिल्म ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’
ईशा कोप्पिकर 2000 ने हिंदी फिल्म ‘फिजा’ से हिंदी सिनेमा जगत में पदार्पण किया। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ‘राख’ थी जो 2011 में रिलीज़ हुयी। ईशा ने तमिल और हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, कन्नड एवं मराठी फिल्मों में भी काम किया किया है। इस साल उनकी हिंदी फिल्म ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ जल्द आने वाली है।