Breaking News

अदार पूनावाला ने लंदन में किराये पर ली हवेली, 1 हफ्ते का किराया 50 लाख रुपये: रिपोर्ट

वैक्‍सीन बनाने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला  ने लंदन में एक हवेली किराये पर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हवेली लंदन के महंगे इलाके मेफेयर में स्थित है. साथ ही इसके लिए अदार पूनावाला हर हफ्ते 69000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 50 लाख रुपये किराये के तौर पर चुकाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अदार पूनावाला ने लंदन में यह प्रॉपर्टी पोलैंड के अरबपति डोमिनिका कुलजाइक से किराये पर ली है. इस हवेली की कई खासियतें हैं. यह आसपास की सभी प्रॉपर्टी में सबसे बड़ी है. इसका क्षेत्रफल करीब 25000 वर्ग फीट का है. साथ ही इसके साथ में एक गेस्‍ट हाउस भी है. इसके जरिये मेफयर इलाके के सीक्रेट गार्डन में भी जाया जा सकता है.

इस डील को लंदन के लक्‍जरी होम मार्केट में एक बूस्‍ट की तरह देखा जा रहा है, जो ब्रेक्जिट और कोरोना महामारी के कारण झटका खा चुका है. LonRes के आंकड़ों के अनुसार जहां पूनावाला ने ये प्रॉपर्टी किराये पर ली है उस मेफेयर इलाके में पिछले पांच साल में किराये को रेट 9 फीसदी तक कम हुआ है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...