Breaking News

आदिशक्ति सिद्धपीठ पंचदेव मन्दिर अमरेथूडड़िया में इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ, भण्डारा मेला के साथ सम्पन्न

आदिशक्ति सिद्धपीठ पंचदेव मन्दिर अमरेथूडड़िया में इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ, भण्डारा मेला के साथ सम्पन्न

• शतचंडी महायज्ञ सीताराम अखण्ड संकीर्तन की पूर्णाहुति आज

सुल्तानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरेथूडड़िया गांव में सिद्धपीठ आदिशक्ति पंचदेव मन्दिर में महंत कालिका प्रसाद के संरक्षण में चल रहे इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन की पूर्णाहुति आज (4 दिसंबर) विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई।

संसार का अंतिम विश्व युद्ध भाषा पर ही लड़ा जाएगा और जीतेगा वही जिसकी भाषा में संस्कार व संस्कृति होगी- प्रो सर्वेश सिंह

आदिशक्ति सिद्धपीठ पंचदेव मन्दिर अमरेथूडड़िया में इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ, भण्डारा मेला के साथ सम्पन्न

मन्दिर के महंत कालिका प्रसाद ने कहा कि इस मन्दिर की स्थापना 1978 सिद्ध गृहस्थ संत राजबहादुर ने अपने मुम्बई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार के भक्तों के विशेष अनुरोध पर किया। मां भगवती की कृपा ही है जो भक्त यहां अपने श्रद्धा और समर्पण भाव से पूजा अर्चना करते हैं उनको मनवांछित फल प्राप्त होता है।

Please watch this video also 

आज बाबा राजबहादुर की अनुपस्थिति गोलोकवासी होने के बाद मन्दिर के महंत कालिका प्रसाद भक्तों के साथ मिलकर दिव्य और भव्य आयोजन आयोजित किया। इस अवसर पर पूरे देश से पहुंचे भक्तों ने इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ में अपनी आहुति देने के उपरान्त राष्ट्र कल्याण की कामना किया।

आदिशक्ति सिद्धपीठ पंचदेव मन्दिर अमरेथूडड़िया में इक्कीस कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ, भण्डारा मेला के साथ सम्पन्न

समापन समारोह के पावन अवसर पर संजय कुमार सिंह, पूर्व प्रधान अमरपाल सिंह, अजय सिंह, अरविन्द सिंह पप्पू, करुणेश पाठक, दिनेश कुमार सिंह, नीरज साव, प्रदीप मिश्र सचिन कुमार सिंह बन्टी, विन्दू सिंह, हरीश कुमार सिंह, नन्हे सिंह, पवन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्याम चंद्र श्रीवास्तव 

About Samar Saleel

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...