लखनऊ। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने आज लखनऊ बार एसोसिएशन के मंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा एडवोकेट व नवनिर्वाचित यूपी सेलटैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत का सम्मान किया। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि मोहनलालगंज पुलिस द्वारा अधिवक्ता के उत्पीड़न व 300 अधिवक्ताओं पर मुकदमे के खिलाफ अधिवक्ताओं के आंदोलन का नेतृत्व लखनऊ बार एसोसिएशन के मंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने किया। पुलिस का तानशाही चेहरा बेनकाब हुआ है। हम सभी अधिवक्ताओं को अपने नेतृत्व पर गर्व है।
लखनऊ बार एसोसिएशन के मंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने विषय मे पारंगत होना चाहिए।मोहनलालगंज पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के तथ्य ही बखूबी उसके झूठ के साक्ष्य है। यदि आपका अध्ययन है तभी आप खामियां बता सकते है। न्याय की लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ताओं का प्रमुख हथियार कलम है। इसका प्रयोग हमे सदैव करना चाहिए।
इस मौके पर सौरभ सिंह गहलोत एडवोकेट ने कहा कि विधि व्यवसाय में लिप्त रहने वाले अधिवक्ताओं का अध्ययन से गहरा नाता रहता है। हमे अपने विषय मे पूर्ण रूप से ज्ञान होगा तभी अपने मुवक्किल को न्याय दिला सकते है। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का क्षण ऐतिहासिक है कि हमने अधिवक्ता हित में संघर्ष करने वाले कुलदीप नारायण मिश्रा, सौरभ सिंह गहलोत को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक अंजनी श्रीवास्तव, सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात, संरक्षक अनिल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष संजीव यादव, शलभ दीक्षित, प्रमिला मिश्र, कामिनी ओझा, अमित द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, संगठन मंत्री धुर्व सिंह, कोषाध्यक्ष लवलेश गुप्ता, संयुक्त मंत्री अनूप त्रिपाठी आदि रहे।