Breaking News

भतीजे Akash को बसपा आंदोलन से जोड़ेंगी मायावती

लखनऊ। विगत दो दिनों से मीडिया की सुर्खियों में छाये रहने वाले भतीजे आकाश (Akash) को लेकर मायावती ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। आकाश आनंद को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर मायावती ने कहा कि आकाश को मेरे साथ कुछ कार्यक्रमों में दिखने पर मीडिया ने जिस तरह से निशाना बनाया है,वो बेहद शर्मनाक है। मीडिया का कुछ धड़ा संकीर्ण और जातिवादी मानसिकता पर उतर आए हैं। बीएसपी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

आकाश को बीएसपी मूवमेंट से जोड़कर उसे सीखने

मायावती ने खुद को कांशीराम की शिष्या बताते हुए कहा कि हम डरपोक नहीं हैं। हम मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। मान्यवर कांशीराम की भी यही शैली रही है। जैसे को तैसा जवाब देने के लिए अब मैं आकाश को बीएसपी मूवमेंट से जोड़कर उसे सीखने का मौका दूंगी।

क्या मायावती आकाश को अपना उत्तराधिकारी?

मालूम होकि भतीजा आकाश मायावती के भाई आनंद कुमार का बेटे है,जो अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहते हैं। आकाश सुर्ख़ियों में तब छाये जब वो मायावती के जन्मदिन के दौरान उनके साथ मौजूद रहे। एसपी मुखिया अखिलेश यादव जब मायावती के 9 माल एवेन्यू स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे गए थे तब भी आकाश उनके साथ मौजूद रहे।

इसके अलावा जब तेजस्वी यादव भी मायावती से मिलने पहुंचे थे तब भी आकाश मायावती के साथ दिखाई दिए थे। आकाश की चर्चा इसलिए भी ज्यादा की जा रही है क्योंकि अक्सर बिना किसी पारिवारिक सदस्य मायावती दिखती रही हैं। लिहाजा कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मायावती आकाश को अपना उत्तराधिकारी तो नहीं बना ने जा रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...