अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आतंकी समूह आईएसआईएस के मुख्यालय पर किए गए एक हमले में उसकी अफगान शाखा के प्रमुख को मार गिराया। पेंटागन ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया- खोरासन प्रांत (आईएसआईएस-के) के अमीर अबु सैयद की मौत के साथ एक साल में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब आतंकी समूह की अफगान शाखा ने अपना नेता खोया है।
पेंटागन की प्रवक्ता डैना व्हाइट ने कहा, ‘‘अमेरिकी बलों ने 11 जुलाई को कुनार प्रांत में समूह के मुख्यालय पर किए गए एक हमले में स्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया- खोरासन प्रांत (आईएसआईएस-के) के अमीर अबु सैयद को मार गिराया।’’ उन्होंने बताया कि हमले में आईएसआईएस-के दूसरे सदस्य भी मारे गए और इससे अफगानिस्तान में आतंकी समूह की मौजूदगी बढ़ाने की योजनाओं को काफी धक्का पहुंचेगा। आईएसआईएस नेताओं ने अप्रैल के आखिर में अबु सैयद को समूह का नेतृत्व करने के लिए चुना था।
Tags Afghan Branch Afghanistan American Forces ISIS Kunar Province Washington
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...