Breaking News

अफ्रीकी बॉलर केशव महाराज ने अपने पहले डेब्यू मैच में बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

नए कप्तान केशव महाराज की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की।  उन्होंने इस मैच में पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

महाराज टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए एडम मार्करम (48) और रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की जोरदार पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और यह मैच 28 रनों से हार गई।

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...