कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया था. उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है जिसकी जिसकी रिपोर्ट आज आ जाएगी. सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ था और यह लगभग 4 घंटे तक चला.
उनका पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों ने मिलकर किया. इस दौरान दो गवाह और दो वार्ड-ब्वॉय के अलावा वीडियोग्राफी करने वाले लोगों की एक टीम भी मौजूद रही.
पुलिस सिद्धार्थ के परिवार को आज उनका पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे सौंप देगी. कूपर अस्पताल में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान डॉक्टर्स को उनके शरीर पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए.
किसी भी आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एहतियातन जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां, बहन और जीजा के बयान दर्ज किए हैं.