Breaking News

भगवान राम के बाद अब गौतम बुद्ध को लेकर भारत और नेपाल में ठनी

 नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली लगातार भारत के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि बुद्ध का जन्म नेपाल नहीं बल्कि भारत में हुआ था. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में जयशंकर ने भारतीय विरासतों के बारे में बात करते हुए किसी खास संदर्भ में कहा था कि बुद्ध नेपाली नहीं बल्कि भारतीय थे.

भारतीय विदेश मंत्री के इस बयान के बाद नेपाल बुरी तरह से भड़क गया है. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने इस बयान पर अपनी तरफ से सफाई दी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर के भगवान बुद्ध से जुड़े बयान पर रविवार को विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था और वह स्थान नेपाल में है.

दरअसल विदेश मंत्री ने शनिवार को सीआईआई शिखर सम्मेलन में ऑनलाइन वार्ता के दौरान भगवान बुद्ध को भारतीय कहा था और नेपाल ने इस पर आपत्ति जताई थी. जयशंकर के बयान के बाद नेपाल में हंगामा मच गया और मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. नेपाल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 2014 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने नेपाल की संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि नेपाल वह देश है, जहां दुनिया के शांति के दूत बुद्ध ने जन्म लिया था.

सीआईआई के कार्यक्रम में जयशंकर ने भारत की विदेश नीति के बारे में कहा था कि देश उचित एवं समानता वाली दुनिया के लिए प्रयास करेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानकों की वकालत नहीं करने से जंगल राज हो सकता है. उन्होंने कहा था कि अगर हम कानून एवं मानकों पर आधारित विश्व की वकालत नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से जंगल का कानून होगा. विदेश मंत्री ने कहा था कि दो सबसे महान भारतीय भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के संदेशों को अब भी पूरी दुनिया में मान्यता मिलती है.

इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मां ओली ने भगवान राम को नेपाली बताकर विवाद खड़ा कर दिया थाप्त उन्होंने कहा था कि असली अयोध्या नेपाल में है, न कि भारत में.  भगवान राम नेपाली हैं न कि भारतीय. हालांकि, खुद उनकी पार्टी के नेताओं और नेपाल के लोगों ने ओली के बयान की निंदा की थी. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बामदेव गौतम ने बिना किसी सबूत इस तरह के दावे को लेकर पीएम की आलोचना की थी. इतना ही नहीं केपी शर्मा ओली ने नेपाल में राम की मूर्ति बनवाने और इसे भगवान राम की जन्मस्थली के रूप में प्रचारित करने का आदेश भी दिया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...