Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाया माल लदान का कीर्तिमान

पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाया माल लदान का कीर्तिमान

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस रेलवे पर माल लदान के क्षेत्र में वृद्धि का क्रम जारी है। माह जनवरी, 2024 में पूर्वोत्तर रेलवे पर 0.3348 मीलियन टन का माल लदान हुआ, जो गत वर्ष माह जनवरी, 2023 में हुये माल लदान 0.2837 मीलियन टन की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है।

MLC पवन सिंह चौहान के ऋतु भोज में सरकार और संगठन के दिग्गजों का जमावड़ा

इसी प्रकार, वर्ष 2023-24 में संचयी आधार पर, माह जनवरी, 2024 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल माल लदान 3.6336 मीलियन टन का हुआ, जो गत वित्त में जनवरी, 2023 तक हुये माल लदान 3.051 मीलियन टन की तुलना में 19.09 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...