Breaking News

मेटरनिटी ब्रेक के बाद अब जमकर पिज़्ज़ा का आनंद लेती नजर आई Kareena Kapoor, जरुर देखें

करीना कपूर ने मेटरनिटी ब्रेक के बाद वापस शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में उन्हें मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया जहां वह किसी शूट के सिलसिले में पहुंची थीं.

करीना को एक शरारत सूझती है और वह बड़े से पिज़्ज़ा के स्लाइस के ऊपर एक और पिज़्ज़ा स्लाइस रख लेती हैं और फिर उसे बड़े ही चाव से खाती नज़र आती हैं.

करीना ने लिखा,’जब मैं प्रेग्नेंट थी तो पिज़्ज़ा की दीवानी थी, मैं एक स्लाइस के ऊपर दूसरा स्लाइस रखकर ऐसे खाती थी और मेरे दोस्त हैरत से मुझे देखते रह जाते थे.’ वैसे, करीना बहुत बड़ी फूडी हैं और उन्हें तरह तरह की डिशेज ट्राय करने का बेहद शौक है.

करीना इसी साल 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी थीं. उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के कई महीनों बाद भी ना उसका चेहरा देखने को मिला और ना ही उसके नाम से सस्पेंस हटाया गया.

 

About News Room lko

Check Also

‘ये क्या बदतमीजी कर रहे हो’, चाहत को ‘गंवार’ कहने पर सलमान ने लगाई अविनाश को लताड़

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा बढ़ा दी है। ...