Breaking News

इंडियन नेशनल बास्केटबाल लीग का आज से होगा आगाज, 750 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 भारत में आज से शुरू हुई इंडियन नेशनल बास्केटबाल लीग  के मुकाबले इंदौर में 6 मई से आरंभ होंगे।लीग का उद्देश्य बास्केटबॉल को विकसित करना और देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है। लीग का काफी इंतजार किया जा रहा है और पिछले दो सालों से इसकी मांग की जा रही है।

मध्य प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलविंदर सिंह गिल ने बताया कि बास्केटबाल को बढ़ावा देने और अधिक रोमांचक बनाने के उद्देश्य से 33 नेशनल लीग की शुरुआत की गई है।

लीग में हिस्सा लेने के लिए देश के कई राज्यों के 750 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी इंदौर के लिए रवाना हुए हैं। मुकाबले रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबाल काम्प्लेक्स परिसर में खेले जाएंगे।

इंदौर में 6 से 8 मई तक होने वाले टूर्नामेंट में चार वर्गों में मुकाबले होंगे। इस दौरान महिला, पुरुष के अलावा अंडर-18 बालक व बालिका वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...