Breaking News

डोमनिका की कोर्ट से जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा Mehul Choksi, मिली इलाज कराने की इजाजत

भगोड़ा हीरा कारोबारी  मेहुल चोकसी  डोमनिका  में जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा पहुंच गया है. डोमनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में वह 51 दिन तक वहां पर हिरासत में रहा. भारत से फरार होने के बाद चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है, उसने वहां की नागरिकता भी ले ली है.

कोर्ट के आदेश के बाद मेहुल चोकसी को डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. चोकसी का अस्पताल में ही इलाज चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल की कस्टडी में भेज दिया गया.

चोकसी ने जमानत मांगते हुए अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी अदालत में पेश की थी, जिसमें ‘सीटी स्कैन’ भी शामिल था. रिपोर्ट में उनके ‘हेमाटोमा’ (मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है) संबंधी स्थिति बिगड़ने की बात कही गई थी.

तबीयत में सुधार आने तक उसे अस्पताल में ही इलाज कराने की अनुमति मिल गई थी. डोमिनिका की हाई कोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत देते हुए उसे मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए एंटीगुआ जाने की इजाजत दी थी.

About News Room lko

Check Also

अमेरिका-कनाडा सीमा पार करते हुए ठंड से हुई थी गुजराती परिवार की मौत, भारतीय मूल का ‘डर्टी हैरी’ दोषी

अमेरिका में मानव तस्करी के आरोप में एक भारतीय मूल के व्यक्ति समेत दो लोगों ...