Breaking News

प्याज की बढती कीमतों के बाद अब टमाटर के दाम पहुंचे सातवें आसमान पर, जानिये नया रेट

प्याज की कीमतों के बाद अब टमाटर के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. मार्केट में 30 से 40 रुपए प्रति किलो वाले टमाटर के भाव अब मार्केट में 80 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं. वैसे आवक कम होने से टमाटर की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है.


नवरात्रों के कारण आया उछाल

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले टमाटर का भाव 40 रुपए प्रति किलो पर था  वहीं अगर 15 दिन पहले की बात करें तो यह भाव 20 से 30 रुपए प्रति किलो के बीच में था. लोगों का मानना है कि नवरात्रों के कारण जहां मार्केट में प्याज की खपत कम हुई हैं. वहीं, टमाटर की खपत में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण टमाटर के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. वैसे दीवाली तक टमाटर के भाव में राहत मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा कम है.

मानसून के कारण फसल को हुआ नुकसान

सरकार ने प्याज के दाम को काबू करने के लिए इसके निर्यात पर रोक लगाई, जिसके बाद दाम में कमी आई है. कारोबारियों ने बताया कि मानसून सीजन के आखिर में देशभर में हुई भारी बारिश के कारण भी टमाटर की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.

कारोबारियों ने दी जानकारी

दिल्ली की आजादपुर मंदी के कारोबारियों का बोलना है कि बारिश के मौसम ने टमाटर की फसल को बेकार कर दिया है, जिसके कारण मार्केट में टमाटर के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. आजादपुर मंडी में शुक्रवार को टमाटर का थोक भाव 700-1,000 रुपए प्रति पैकेट था. आजादपुर मंडी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस बाजार कमेटी (APMC) की मूल्य सूची के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में टमाटर का थोक भाव 12-46 रुपए प्रति किलो था  आवक 556.4 टन रहीं.

About News Room lko

Check Also

5जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे तेज़- ऊकला

258 एमबीपीएस रही जियो की औसत 5जी स्पीड। एयरटेल 205 एमबीपीएस 5जी स्पीड के साथ ...