Breaking News

हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़, 3 CRPF जवान हुए शहीद, 1 आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा से एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई इस खतरनाक मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया है।

इससे पहले रविवार को भी हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे। वहीं सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर किया था। देश एक ओर जहां कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा तो वहीं कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हैं।

24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में ये दूसरी मुठभेड़ है। रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को आतंकियों का इनपुट 6 दिन पहले 28 अप्रैल को सबसे पहले मिला था।

तभी से जवान उनके पीछे पड़े थे। इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए। कर्नल आशुतोष कई सफल ऑपरेशन के हिस्सा रहे थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...