Breaking News

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई एक्टर की सुरक्षा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा पुलिस ने भी सलमान खान के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है.लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी।

उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा पुलिस ने भी सलमान के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि किसी तरह की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके। ये सब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद हुआ।

किसी तरह की अनहोनी को पहले ही रोका जा सके. और ये सब हुआ है पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या  होने के बाद.इसी साल उनके दोस्त संपत नेहरा ने सलमान के घर की रेकी भी की थी। दबंग खान को निशाना बनाने पूरी प्लानिंग हो चुकी थी।

इसी मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जोधपुर में मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद भी उनकी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया था और अब एक बार फिर सलमान खान की सुरक्षा को फिर से बढ़ाया गया है.

 

About News Room lko

Check Also

अलका याग्निक ने खोई सुनने की क्षमता, जानें अचानक कैसे बहरे हो सकते हैं आप?

क्या कभी आपके कानों में पड़ने वाली आवाज धीमी हो जाती है? कोई ध्वनि हल्की ...