Breaking News

LU में एड्स जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ विश्वविद्यालय के ’भैषजिक विज्ञान संस्थान इन्स्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में बी.फार्मा एवं डी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा आज विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगो को जागरुक किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में किंग जार्ज मेडिकल कालेज में डिपार्टमेंण्ट आफ ट्रामा सर्जरी, इन्चार्ज आफ ट्रामा सेन्टर, डा. सन्दीप तिवारी उपस्थिति रहे। भैषजिक विज्ञान संस्थान प्रो. पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं फैकल्टी आफॅ इंजिनियरिंग के समन्वयक एवं प्रो॰ इन्चार्ज, प्रो आर एस गुप्ता ने उनका स्वागत किया। डा. तिवारी ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए एच. आई.वी.संक्रमण के बारे में जानकारी दी कि बीमारी से बचाव ही उपचार है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। डा॰रावल कवित के द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया।

पुरष्कृत हुए विद्यार्थी

स्लोगन गोल्ड मेडल ज्योति गुप्ता (बी.फार्मा.)
सिल्वर मेडल शुभम साहु (डी.फार्मा.)
ब्रान्ज मेडल आयुषी श्रीवास्तव (बी.फार्मा.)
पोस्टर गोल्ड मेडल अंकुर कश्यप,आशीष कुमार रावत (डी.फार्मा.)
सिल्वर मेडल इशानी श्रीवास्तव, अदीबा अनीस (बी.फार्मा.)
ब्रान्ज मेडल मोनिश मिर्जा, ईशान शर्मा (डी.फार्मा.) को पुरष्कृत किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ड्राइव मे ...