Breaking News

एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने निकाली विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता रैली

लखनऊ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को लखनऊ मुख्यालय के अन्तर्गत 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर, लखनऊ की एनसीसी विंग द्वारा प्राचार्या डॉ. मंजुला उपाध्याय तथा एन.सी.सी. अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढी के नेतृृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्या डॉ. मंजुला उपाध्याय ने कालेज से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

रैली कालेज से गुरू तेग बहादुर मार्ग होते हुए बांसमंडी, नाका हिण्डोला, डीएवी कालेज रोड होती हुई वापस महाविद्यालय पहुंची। जिसमें सौ से अधिक कैडेटस सम्मिलित हुईं और पोस्टर व स्लोगन जैसे ‘संक्रमित सुई, संक्रमित खून, यही हमारी पहली भूल।’ ‘आज से सब खाओ कसम, सुरक्षित बनाओ यौन सम्बन्ध।’ ‘यही है जीवन की कमाई, सुरक्षा में है अपनी भलाई।’ स्लोगन के साथ संवाद के माध्यम से यह बताया कि जानकारी ही बचाव है।

हमें हमेशा जांचा हुआ रक्त ही प्रयोग करना चाहिए, सुरचित यौन सम्बन्ध को अपनाना चाहिए, सदैव नई सिरिंज का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि एड्स संक्रमित सुई के प्रसोग से, एड्स संक्रमित रक्त चढ़ाने से, असुरक्षित यौन सम्बन्ध से तथा संक्रमित मां से उसके होने वाले बच्चे को होता है।

एड्स साथ खाना खाने, हाथ मिलाने से या संक्रमित व्यक्ति की देखभाल से नहीं होता। प्राचार्या डॉ. मंजुला उपाध्याय ने कैडेटस का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सदैव सामाजिक दायित्वों के निवर्हन हेतु सतत प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढी के अनुसार एड्स युवाओं के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है इसलिए विशेष रूप से इस वर्ग को जागरूक व प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। जन भागीदारी से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है और इसके लिए महाविद्यालय के कैडैटस सतत प्रयत्नशील हैं।

एनसीसी की 19वीं बटालियन से सूबेदार रीम बहादुर, हवलदार अजय पाठक समेत कालेज की कैडेट पल्लवी मिश्रा, शीतल , निधि सिंह, माही सिंह, आंकाक्षा शुक्ला, कालिन्द्री, रत्ना, शिवि, खुशबू, श्रुति तिवारी, आराधना, आंचल, हर्शीन कौर, आरूषि, सगलगुन कौर, दिव्यांशी, अर्पिता, नंदिनी, वसुंधरा, काजल, सोनी, अनुभवी, ईशा, वैष्णवी, श्रद्धा, रोशनी, शिवानी, विदुषी, तान्या, वंशिका, रिया, नित्या, ज्योति बिस्वाल आदि बड़ी संख्या में कैडेटस ने जागरूकता अभियान में भाग लिया।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती पर परिचर्चा सम्पन्न

लखनऊ। प्रादेशिक स्टॉफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, (Regional Staff Training and Research Center) अलीगंज में ...