Breaking News

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई

लखनऊ। आज फ़तेहपुर शहर में एनसीसी साइक्लोथॉन ‘संग्राम 1857’ का भव्य स्वागत हुआ। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वायु सेना प्रमुख और मेजर जनरल विक्रम कुमार, एडीजी यूपी एनसीसी निदेशालय ने साइकिल अभियान गुठ के साथ साइकिल चलकर शहर में प्रवेश किया। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर एनएस चाराग कर रहे हैं और इसमें 5 बालिका एनसीसी कैडेट भी शामिल हैं।

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई

1 जनवरी 2025 को मेरठ से रवाना की गई टीम 2000 किलोमीटर से अधिक की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में है। टीम को शहीद विजय पाल, 10 एसएफ की पत्नी कुशमा देवी द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, फतेहपुर परिसर में हरी झंडी दिखाकर फ्लैग इन किया गया।

60 यूपी बटालियन एनसीसी, फ़तेहपुर के कैडेटों ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में प्रख्यात हस्तियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई

यह अभियान आने वाले दिनों में यूपी के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा और अंततः नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की रैली के दौरान समाप्त होगा, जहां इसे प्रधानमंत्री द्वारा इसे फ्लैग इन किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

अगर आप एचएमपीवी संक्रमण का शिकार हो जाएं तो क्या करें, कौन सा टेस्ट कराएं? यहां जानिए सबकुछ

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के देशभर में बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में पहला ...