Breaking News

‘मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही हूं’, हनी रोज ने एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर लगाए गंभीर आरोप

यौन उत्पीड़न की शिकायत पर केरल के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर की गिरफ्तारी के बाद, मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने अब एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर उनकी शिकायत की गंभीरता को कम करने और उनके खिलाफ लोगों को प्रभावित करने के लिए साइबर अपराध की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये आरोप लगाए हैं।

यूएई में शोएब अख्तर और हभजन सिंह से मिले शाहिद कपूर, ‘देवा’ के गानों पर किया डांस

malayalam actress honey rose

हनी रोज ने फेसबुक पर क्या किया पोस्ट

अभिनेत्री ने एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर लिखा, “राहुल ईश्वर, मेरा परिवार और मैं बहुत मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। आप इसके मुख्य कारणों में से एक हैं। मैंने सार्वजनिक मंच पर मेरे खिलाफ किए गए जबरदस्त दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मेरी शिकायत को सही पाया और मामला दर्ज किया और अदालत ने उस व्यक्ति को रिमांड पर लिया, जिसके खिलाफ मैंने शिकायत दर्ज कराई थी।

मुझे बस शिकायत दर्ज करनी है। बाकी सब सरकार, पुलिस और अदालत पर निर्भर है। राहुल ईश्वर मेरी शिकायत की गंभीरता को बिगाड़ने और मेरे खिलाफ लोगों को भड़काने के इरादे से साइबर स्पेस में एक संगठित अपराध की योजना बना रहे हैं।”

राहुल ईश्वर पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “राहुल ईश्वर मीडिया के माध्यम से मुझे लगातार मिल रही धमकियों के पीछे के मुख्य कारण हैं, जिसमें मेरे और मेरे पेशे के लिए अश्लील, दोहरे अर्थ वाली और अपमानजनक कमेंट्स शामिल हैं। उनके कार्यों ने मुझे लगातार गंभीर मानसिक पीड़ा में धकेला है और यहां तक कि मुझे आत्महत्या के विचारों की ओर भी धकेला है। ये कार्य एक महिला के रूप में मेरी गरिमा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर किया गया है।

राहुल ईश्वर ने बार-बार मुझे नुकसान पहुंचाने और मेरे नारीत्व का अपमान करने की धमकियां दी हैं, दोनों सीधे और सोशल मीडिया के माध्यम से। उन्होंने मेरे प्रोफेशनल अवसरों को कम करने का भी प्रयास किया है। उनके कार्यों की सीमा को देखते हुए, मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही हूं।”

क्या है मामला?

मशहूर मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने पहले बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद, बिजनेसमैन को बुधवार को वायनाड पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, कोच्चि के एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के आधार पर, व्यवसायी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

अगर आप एचएमपीवी संक्रमण का शिकार हो जाएं तो क्या करें, कौन सा टेस्ट कराएं? यहां जानिए सबकुछ

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के देशभर में बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में पहला ...