मध्य प्रदेश के मुरैना में लड़ाकू विमान मिराज 2000 हादसे का शिकार हुआ। इसका मलबा भरतपुर के उच्चैन में भी जा गिरा है। यह दोनों घटना स्थलों की दूरी लगभग 100 किमी के आसपास है। ऐसे में शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि यह दोनों हादसे अलग अलग हैं।
आपस में टकराए सुखोई-30 और मिराज, हादसे में घायल दो पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया, एक शहीद
अब खबर है कि यह घटना एक ही हैं। मुरैना के एसपी ने कहा कि मुरैना हादसे में ही एक विमान मिराज 2000 का मलबा भरतपुर के उच्चैन में गिरा है।