Breaking News

एअर इंडिया ढाका के लिए शाम की उड़ान बहाल करेगी; विस्तारा की सेवाएं कल से शुरू होंगी

एयर इंडिया मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ान संचालित करने जा रही है। इसके अलावा विस्तारा की बांग्लादेश की राजधानी के लिए निर्धारित सेवाएं 7 अगस्त से बहाल होंगी। आरक्षण को लेकर बांग्लादेश की सड़कों पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़कर भागने के लिए मजबूर होने की वजह से पड़ोसी देश अनिश्चितता में डूब गया है। वहां की स्थिति अस्थिर बनी हुई है।

ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी थी
इससे पहले मंगलवार को एयर इंडिया ने ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी थी। अब एयरलाइन मंगलवार को दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर पर अपनी शाम की उड़ानें AI237/238 संचालित करेगी।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एक बयान में एयरलाइन ने यह भी कहा कि वहां की मौजूदा स्थिति के कारण 4 से 7 अगस्त के बीच ढाका से आने-जाने वाली किसी भी उड़ान पर कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को फिर से टिकट बुक करने पर एक बार छूट दी जा रही है। यह ऑफर 5 अगस्त या उससे पहले बुक की गई टिकटों पर लागू होगा। सामान्य शेड्यूल के अनुसार, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन राष्ट्रीय राजधानी से ढाका के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करती है।

About News Desk (P)

Check Also

अगले दो दशकों में भारत वैश्विक ऊर्जा मांग में 25% का योगदान देगा, गैसटेक में बोले हरदीप पुरी

भारत के ऊर्जा मंत्री हरदीप पुरी ने ह्यूस्टन में विश्व की ऊर्जा जरूरतों पर विचार-विमर्श ...