लखनऊ। भारत कीे सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) ने आज कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी के अंतर्गत दो नये एंड्राॅइड पाॅवर्ड 4जी स्मार्टफोन्स के लाॅन्च की घोषणा की है। इन नये स्मार्टफोन को फीचर फोन की कीमत पर पेश किया गया है। यह लाॅन्च एयरटेल की ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य प्रत्येक भारतीय को 4जी स्मार्टफोन खरीदने और डिजिटल दुनिया में आने में सक्षम बनाना है।
‘ए1 इंडियन’ स्मार्टफोन केवल 1799 रू. (4390 रू. के एमआरपी की तुलना में) और ‘ए41 पाॅवर’ 1849 रू. (4290 रू. के एमआरपी की तुलना में) में उपलब्ध होगा। दोनों डिवाइसेस में फुल टच 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, ड्यूअल सिम स्लाॅट्स, ड्यूअल कैमरा और कई विशेषताएं होंगी। गूगल द्वारा प्रमाणित 4जी स्मार्टफोन नये एंड्राइड 7.0 नौगट ओएस पर चलते हैं और गूगल प्ले स्टोर पर यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप समेत सभी एप्स तक पूरी पहुँच देते हैं। इसके अतिरिक्त, दोनों स्मार्टफोन में माय एयरटेल एप, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक है, ताकि ग्राहकों को सेल्फ-सर्व और कंटेन्ट अनुभव मिल सके।
Tags Airtel Android powered 4G Bharti Airtel Carbon Mobiles India Lucknow smartphones telecom service provider
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...