लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के बेटे के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में कंछल के बेटे अमित कंछल ने फर्जी प्लॉट दिखाकर रुपये हड़प लेने की शिकायत दर्ज कराई गई है। खकाना मंजिल वजीरगंज के रहने वाले हसन आबिद रिजवी ने हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि कंछल ग्रुप शिवाकांत इंफ्रा स्टेट प्रा. लि. का ऑफिस सूरजदीप कॉम्प्लेक्स जॉपलिंग रोड में है। उसे एक साइट दिखाई गई थी जिसके लिए उसने 27 अगस्त 2015 को अमित कंछल को 4,80,000 रुपये दिए थे। उसे जो साइट दिखाकर प्लॉट देने को कहा गया था वह साइट कंछल ग्रुप की नहीं थी।
इसके बाद उसने कंछल ग्रुप के एमडी अमित कंछल से उसके रुपये वापस मांगे। कई बार रुपये मांगने के बाद भी एमडी उसे टालते रहे। उसने अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आबिद का आरोप है कि 13 नवंबर 2017 को शाम लगभग 4 बजे उसे कंछल ग्रुप के दफ्तर फिर बुलाया गया। यहां दरवाजा बंद करके उसे पीटा गया और जबरन एक कागज में हस्ताक्षर करने को कहा गया। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा।