Breaking News

Airtel company: मास्टर प्लान से जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर

Airtel company ने अब नया मास्टर प्लान बनाया हैै। इस बार एयरटेल जियो को टक्कर देने जा रहा है। जिसके माध्यम से वह लगभग 1 खरब रूपये की कमाई करेगा। दूरसंचार कंपन‍ियों की लड़ाई में एयरटेल, जियो को कड़ी टक्‍कर देने की कोश‍िश में लगा है। इसके लिए भारती एयरटेल ने अपने अफ्रीकी बिजनेस को शेयर बाजार में लिस्ट कराते समय 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचकर 1.5 अरब डॉलर (करीब 1 खरब रुपये) तक जुटाने की योजना बनाई है।

Airtel company, लंदन शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग

कंपनी अफ्रीकी बिजनेस को भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) बीवी (बेन बीवी) नाम की होल्डिंग कंपनी के जरिए मैनेज करती है। सूत्रों ने बताया कि 2019 की शुरुआत में इसकी लिस्टिंग लंदन शेयर बाजार में हो सकती है।

कंपनी 14 अफ्रीकी देशों में करती है काम

नीदरलैंड्स मे मौजूद होल्डिंग कंपनी के जरिये एयरटेल 14 अफ्रीकी देशों में टेलिकॉम ऑपरेशंस को मैनेज करती है। एयरटेल नाइजीरिया, चाड, कांगो-ब्राजाविल, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, गैबॉन, मेडागास्कर, केन्या, मलावी, सेशेल्स, तंजानिया, यूगांडा, जांबिया और रवांडा में मौजूद है।

यह खबर भी देखें—

Sahara ग्रुप का अमेरिकी होटल का 4 हजार करोड़ में सौदा

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिंदी दिवस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, द्वारा ...